Ration Card List: लाखों लोगों के राशन कार्ड पर विभाग कर रहा ताबड़तोड़ कार्रवाई, जाने आपका नाम लिस्ट में है या नही

Ration Card List: उत्तर प्रदेश में पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय योजना के अंतर्गत राशन कार्डधारकों के सामने एक बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है. यदि उन्होंने अपनी ई-केवाइसी (E-KYC) पूरी नहीं कराई तो उनका नाम सरकारी वेबसाइट से हटा दिया जाएगा. इस प्रक्रिया के तहत 15 लाख 61 हजार से अधिक यूनिटों पर कार्रवाई की जा सकती है.

ई-केवाइसी का महत्व और प्रक्रिया

कार्डधारकों को अपने सभी यूनिटों की ई-केवाइसी करानी होगी, तभी उन्हें खाद्यान्न (ration) मिल पाएगा. इस प्रक्रिया के लिए उचित दर विक्रेताओं के पास जाकर बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा. ई-केवाइसी न केवल राशन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है बल्कि यह वितरण प्रणाली में होने वाले धांधलियों को भी रोकती है.

अन्त्योदय अन्न योजना के लाभ

अन्त्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) के अंतर्गत बहुत ही कम कीमत पर या मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के तहत 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल दिए जाते हैं. यह सुविधा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

ई-केवाइसी की प्रक्रिया में धीमी गति

जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार ई-केवाइसी की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रही है. अब तक केवल 54.49% कार्डधारकों ने ही ई-केवाइसी कराई है. जबकि शेष रहने वाले लोगों को तेजी से इसे पूरा करने की आवश्यकता है. इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ने पर बाकी कार्डधारकों को भी ई-केवाइसी करानी होगी अन्यथा उनके राशन कार्ड निलंबित कर दिए जाएंगे.