Thar Roxx Delivery: 1.13 करोड़ देकर इस व्यक्ति ने खरीदी नई महिंद्रा थार रॉक्स, कारण जानकर तो घूम जाएगा आपका दिमाग

Thar Roxx Delivery: महिंद्रा थार रॉक्स जो कि भारतीय बाजार की सबसे चर्चित एसयूवी में से एक है. महिंद्रा थार रॉक्स ने हाल ही में अपनी पहली यूनिट की डिलीवरी (first unit delivered) की है. इस विशेष ग्राहक के रूप में नीलामी (auction) के जरिए आकाश मिंडा, मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक ने इसे 1.31 करोड़ रुपये में खरीदा. इस यूनिट की डिलीवरी दिल्ली के महिंद्रा डीलरशिप से की गई थी.

नीलामी की अनोखी घटना

आकाश मिंडा द्वारा महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट की खरीद एक बड़ी घटना थी. इस नीलामी का आयोजन 15 और 16 सितंबर को किया गया था. जिसमें शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये से शुरू होकर 1 करोड़ रुपये से अधिक पर समाप्त हुई. नीलामी में लगभग 10,980 रजिस्ट्रेशन हुए थे, जो कि पिछली नीलामी की तुलना में दोगुने थे.

एडवांस्ड फीचर्स से लैस टॉप वैरिएंट

जिस थार रॉक्स की डिलीवरी की गई. वह एक AX7 L ऑटोमैटिक 4X4 डीजल मॉडल है. जिसमें हाई लेवल फीचर्स (high-end features) जैसे लेवल-2 ADAS सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट्स, प्रीमियम हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम आदि शामिल हैं. इस मॉडल में विशेष रूप से आनंद महिंद्रा के हस्ताक्षर वाला बैज भी लगाया गया है.

नीलामी से मिली धनराशि का उपयोग

नीलामी से जुटाई गई समस्त धनराशि का उपयोग नंदी फाउंडेशन (Nandi Foundation) के माध्यम से किया जाएगा, जो कि भारत में किसानों और लड़कियों के जीवन में सुधार लाने पर केंद्रित है. इससे यह नीलामी न केवल एक वाणिज्यिक गतिविधि बनी रही. बल्कि एक सामाजिक कार्य में भी परिवर्तित हुई.

महिंद्रा थार रॉक्स के इंजन ऑप्शन

महिंद्रा थार रॉक्स के दो मुख्य इंजन ऑप्शन हैं: 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल नीलामी में रखा गया मॉडल 2.2-लीटर डीजल इंजन से सुसज्जित था, जो 172bhp पॉवर और 370Nm टॉर्क प्रदान करता है. इसमें शामिल 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम इसे ज्यादा कैपबल बनाते हैं.